एक पल के लिए खुशी दी
फ़िर गम देके चली गई
वो सपनो मे आके मेरे
मुघे दीवाना बना के चली गई
वो मेरे इतने पास थी
फ़िर भी लगता था जैसे दूर है
अब मुघसे इतना दूर है
पर लगता है दिल के करीब है
यह दिल भी कितना अजीब है
जब कोई पास होता है
तो वो दिखाई नहीं देता
गर वो चला जाता है
तो पता चलता है उसकी अहमियत
No comments:
Post a Comment