आज इतवार है, आज अक और वीकएंड ख़तम हो गया। अब फ़िर से शुरू हो जायेगी काम की भागा-दौर, अब फ़िर से लोग भागेंगे ज़िन्दगी की सड़क मे, और फ़िर से होगी खींचा-तानी और एक दूसरे को नीचा दिखने के लिए लोग लग जायेंगे, जुट जायेंगे। आज वीकएंड ख़तम हुआ, और ख़तम हुआ आराम करने का।
No comments:
Post a Comment